स्किन के लिए खीरा क्यों है हीरा, जान लें ये अनोखे फायदे
May 30, 2022, 13:07 PM IST
गर्मियों में खीरे को सलाद में खाना काफी टेस्टी और फायदेमंद होता है. लेकिन इसे स्किन पर लगाना भी लाभदायक होता है. त्वचा पर खीरे का फेस पैक लगाने के लिए आधे खीरे को छीलकर ब्लेंड कर लें और प्यूरी बना चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरा धो लें. आइए इस स्किन केयर टिप के फायदे जानते हैं.