एक चुटकी `जीरे के फायदे`, तुम क्या जानो रमेश बाबू!
Jun 23, 2022, 19:23 PM IST
खाने में तड़का लगाने के लिए जीरे का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप दीपिका पादुकोण की फिल्म के रमेश बाबू तो नहीं हैं, जिन्हें सिंदुर की कीमत के साथ जीरे के फायदे भी नहीं पता. अगर ऐसा है, तो इस वीडियो में जीरा खाने के फायदे जरूर जान लें. जीरा सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है, आइए इसके स्वास्थ्य लाभ जानते हैं.