सच में 48 की हो गई हैं Malaika Arora? लेकिन फिटनेस तो कुछ और ही कहानी बताती है!
Oct 24, 2023, 20:39 PM IST
Malaika Arora Age: बॉलीवुड क्वीन मलाइका अरोड़ा की फिटनेस और हॉटनेस देखकर कौन कहेगा कि उनकी उम्र 48 साल हो चुकी है! हालांकि, हाल ही में उनके जन्मदिन पर अर्जुन कपूर ने उन्हें विश किया. असल सवाल ये है कि आखिर कैसे मलाइका अरोड़ा खुद को इतना मेंटेन रखती हैं कि उनकी उम्र आज भी महज 28 साल ही लगती है. इसका जवाब आपको इस वीडियो में मिल जाएगा.