क्या आपका बच्चा भी है मोबाइल Addicted, ऐसे आसानी से छुड़ाएं आदत
Oct 19, 2022, 21:01 PM IST
Child Addicted To Mobile: आजकल के बच्चों को घर में रहने की आदत हो गई है. ये आदत कोरोना काल से लगी है. बच्चे अब स्टडी के बाद मोबाइल देखना पसंद करते हैं. कई बार घंटों तक बच्चे मोबाइल फोन चलाते रहते हैं. बच्चों की इस आदत को आप आसानी से बिना मार-डांट के छुड़ा सकते हैं. जानने के लिए देखें वीडियो.