कई बीमारियों में असरदार है खजूर, जानिए इसे खाने का सही समय
Sep 08, 2022, 12:07 PM IST
Dates Eating Right Time: खजूर को वंडर फ्रूट भी कहते हैं. इसे खाने से स्वास्थ्य को बहुत लाभ होता है. चाहे वो स्किन की समस्या हो या फिर पेट संबंधी दिक्कत हर बीमारी में खजूर असरदार है. लेकिन इसे खाने का सही समय आपको पता होना चाहिए.