Palak Tiwari की तरह सिर्फ 15 मिनट करें योगा, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी
पलक तिवारी (Palak Tiwari) अपने फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. हर दिन नए तरीके से योगा (Yoga) करते नजर आती है. इस वीडियो में वो योगा करते नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस अपने आपको फिट रखने के लिए डाइट (Diet) भी फॉलो करती है. अगर आपको भी पलक तिवारी की तरह फिगर चाहिए तो डेली 15 मिनट करें योग..