सर्दियों में अगर खाते हैं मटर तो दूर रहेंगी ये खतरनाक बीमारियां
Nov 28, 2022, 13:15 PM IST
Peas In Winter: सर्दियों का मौसम हो और आप मटर न खाएं, ऐसा तो हो नहीं सकता. दरअसल, सर्दियों में ही मटर आना शुरू होती है. इसे लोग तरह-तरह से बनाकर खाते हैं. कभी मटर की सब्जी, मटर की तहरी या फिर मटर की पूरी और पराठा. ये खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है. लेकिन कुछ लोग इसे इस डर से नहीं खाते हैं, क्योंकि मटर खाने से गैस बनती है. वहीं अगर आप मटर में हींग मिलाकर खाएंगे तो आपको कभी नुकसान नहीं करेगी. वीडियो में देखें सर्दियों में मटर खाने के फायदे.