Fruits for Glowing Skin: इन फलों को खाने से शीशे की तरह चमकेगा चेहरा
Jun 24, 2022, 16:39 PM IST
Fruits for Glowing Skin: जबतक चेहरे पर चमक नहीं होती है, तो स्किन हेल्दी नहीं दिखाई देती है. स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आपको ऐसे फलों का सेवन करना चाहिए. जिनमें त्वचा के लिए जरूरी पोषण मौजूद हो. इस ब्यूटी वीडियो में बताए गए फलों को खाने से आपके चेहरे पर शीशे जैसी चमक आएगी. आइए ग्लोइंग स्किन देने वाले इन फलों की खासियत जानते हैं.