VIDEO: दिल और अस्थमा समेत इन गंभीर बीमारियों में लाभकारी है अंगूर जूस, 1 मिनट में जानें लाभ
Jul 13, 2021, 21:21 PM IST
Benefits of grape juice. कोरोना काल में अंगूर जूस पीने से आप इम्युनिटी (immunity) बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा अंगूर का जूस (grape juice) हाई ब्लड प्रेशर और दिल के मरीजों के लिए भी लाभकारी है. इस वीडियो में हम आपके लिए अंगूर जूस पीने का सही समय और इससे मिलने वाले लाभ के बारे में बता रहे हैं.