H3N2 Influenza: क्या Corona की Vaccine का होगा इस Virus पर असर?
Mar 16, 2023, 14:57 PM IST
कोरोना की तरह अब नया वायरस जिसे H3N2 बताया जा रहा है। देश में अपने पैर पसार रहा है।देखा जा सकता है की कोविड की तरह ही इस वायरस के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं H3N2 के कारण ही देश में अब तक तीन लोगों की मौत भी हो चुकी हैं। अब लोगों में इसका डर पैदा होना शुरु हो चुका जिसके कारण लोग इसे अलग अलग नाम से बुला रहे हैं कोई इसे मीनी कोरोना कह रहा है तो कोई इसे कोविड का छोटा भाई।