Acidity Home remedies: एसिडिटी, पेट में सूजन और कब्ज के घरेलू उपाय
Sep 11, 2022, 16:08 PM IST
आए दिन हम लोग पाचन संबंधी समस्याएं से जूझते रहते हैं. मौसम, लाइफस्टाइल में बदलाव आदि के कारण पाचन तंत्र की समस्या उत्पन्न होती है. पाचन की तीन (एसिडिटी, पेट में सूजन और कब्ज) आम पाचन समस्याएं लोगों को ज्यादा होती है. ये तीनों आपकी डेली एक्टिविटी में बाधा डाल सकते हैं. हालांकि, हमारे पास आपके लिए समाधान है. जानें क्या.