खुजली मिटाने का इलाज क्या है? जड़ से खत्म हो जाएगी ये समस्या
Wed, 27 Jul 2022-4:27 pm,
बरसात में स्किन इंफेक्शन बढ़ जाता है. जिसके कारण खुजली की समस्या होने लगती है. वहीं, पसीना और गंदगी भी त्वचा पर खुजली होने का खतरा बढ़ाते हैं. आमतौर पर खुजली की समस्या अंडरगार्मेंट्स के पास या कपड़ों के नीचे होती है. जो कि आगे चलकर स्किन इंफेक्शन को गंभीर भी बना सकते हैं. लेकिन खुजली को जड़ से मिटाने के लिए कुछ तेलों का उपयोग किया जा सकता है. आइए खुजली मिटाने वाले इन तेलों के बारे में जानते हैं.