World Cancer Day: क्या है कैंसर, क्या ये पूरी तरह से हो सकता है ठीक? जानें बचाव, लक्षण व इलाज
Feb 04, 2023, 21:57 PM IST
Good Health: कैंसर को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर ये बीमारी है क्या? इसको बीमारी को किस तरह पहचाने और क्या तीसरे और चौथे स्टेज में इसका इलाज संभव है. इन सब सवालों के जवाब मेट्रो हॉस्पिटल के सीनियर कैंसर स्पेशलिस्ट Doctor R. K. Choudhary से जानें.