How to remove wrinkles: ये हैं 4 एंटी-एजिंग फूड्स, जो मिटा देंगे हर जगह की झुर्रियां
Mon, 27 Jun 2022-3:34 pm,
झुर्रियां शरीर के किसी भी हिस्से पर आ सकती हैं. लेकिन आमतौर पर माथे और चेहरे पर झुर्रियां आना सबसे आम होता है. झुर्रियों को दूर करने के लिए एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट असरदार होता है. जिसमें खानपान भी शामिल है. कुछ फल एंटी-एजिंग फूड्स के रूप में असरदार होते हैं, जो सिर्फ माथे या चेहरे की झुर्रियां ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर की त्वचा में कसावट लाते हैं. जिससे झुर्रियां दूर हो जाती हैं.