क्या कपड़े धुलने के बाद फटे हाथों से परेशान हैं आप? सॉफ्टनेस के लिए ये 4 चीजें करें अप्लाई
Sep 10, 2022, 19:41 PM IST
How To Soften Cracked Hands Tips: महिलाओं को हाथों से कपड़े धुलना काफी झंझटी लगता है. हालांकि आजकल कपड़े धुलने वाली मशीनें आ गई हैं. लेकिन जब भी आप हाथों से कपड़े धुलते हैं तो हाथों की डेड स्किन बाहर आ जाती है जिससे हाथ फटे और खुरदुरे हो जाते हैं. ऐसे में हाथों को सॉफ्ट बनाने के लिए कुछ टिप्स आजमा सकते हैं.