Cough Treatment: लंबे समय की खांसी से हैं परेशान, तो रोजाना करने होंगे बस ये 4 काम, तुरंत मिल जाएगा रिजल्ट
जागृति सिंह Mon, 06 Feb 2023-1:17 pm,
खांसी जैसी बीमारी ठंड में सबसे ज्यादा परेशानी करती है. कितनी भी दवाइयां लो सही तो होती है, लेकिन फिर से शुरू हो जाती है. इसलिए ठंड के समय हमें कुछ चीजों का डेली सेवन करना चाहिए. जिसकी वजह से आपको काफी राहत मिलेगी.