Pregnancy का कर रहे हैं इंतजार तो Expert से जानें कौन सा दिन है बेस्ट?
May 30, 2023, 15:21 PM IST
आप में ऐसे कई कपल्स होंगे जो काफी लंबे समये से प्रेग्नेंसी के लिए ट्राई कर रहे होंगे....और इस दौरान डॉक्टर से कंसल्ट करने पर डॉक्टर्स उन्हें ओव्यूलेशन के दौरान फिजिकल रिलेशन बनाने की सलाह देते हैं...अब आप सोच रहे होंगी की ये ओव्यूलेशन है क्या, हालांकि आपने कई बार इस शब्द को सुना हो या कहीं पढ़ होगा। दरअसल ये वो समय होता है जिसके आसपास और इस दौरान महिला के प्रेग्नेंट होने का चांस सबसे ज़्यादा होता है और इसलिए जो लोग प्रेग्नेंसी चाहते हैं, उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि ओव्यूलेशन कब हो रहा है।