रोज खाएं Peanut Butter, जानिए इसके 7 अमेजिंग बेनिफिट्स
Oct 10, 2022, 15:42 PM IST
आज की यंग एज और फिटनेस फ्रीक वाले लोग वेट मेनटेन करने के लिए पीनट बटर (Peanut Butter) का सेवन करते हैं. इसे साबुत और भुनी मूंगफलियों के पेस्ट बनाकर कई चीजें मिलाई जाती हैं. पीनट बटर को आप ब्रेड और पराठे के साथ खाया जा सकता है. आइए जानते हैं पीनट बटर के अमेजिंग फायदे.