गर्मी में कैसे रखें अपनी खूबसूरत Skin का ख्याल, जानें Expert से
Mar 03, 2023, 12:40 PM IST
स्किन की देखभाल का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आपको अपने स्किन केयर टिप्स भी बदले हुए मौसम के अनुसार बदल लेने चाहिए. ताकि आपकी स्किन की उसकी जरूरत के अनुसार सही पोषण और देखभाल मिले. हां, लेकिन इस दौरान अपनी स्किन के टाइप के बारे में भी जरूर ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि ऑयली हो या ड्राई या फिर कॉम्बिनेशन स्किन, सभी तरह की त्वचा की अपनी अलग जरूरतें होती हैं. जब पोषण संबंधी यह जरूरत पूरी होती रहती है तो चेहरे का नूर कभी फीका नहीं पड़ेगा