होली के रंगों से जानें क्या है आपका Health Connection
Mar 07, 2023, 14:40 PM IST
कलर थेरेपी, जिसे क्रोमोथेरेपी भी कहा जाता है, रंगों का इस्तेमाल करके बीमारियों के इलाज की एक विधि है। हर रंगों का अपना एक मतलब है जो आपको आपके शारिरीक परेशानियों को भी कम करने में मदद करता है। इसके लिए हमने बात की डॉ शिवानी खेतान से और जाना की कैसे रंग हमारे हेल्थ से जुड़े हैं।