घर में रखें ऐसा First Aid और बीमारियों की एंट्री पर लगाएं रोक
Nov 11, 2022, 14:13 PM IST
First Aid: घर-परिवार में कभी भी मेडिकल इमरजेंसी आ सकती है. इससे निपटने के लिए घर में आपके पास फस्ट ऐड में कुछ जरुरी मेडिकल इक्विपमेंट होने चाहिए. इनसे आप घर में प्रवेश करने वाली बीमारियों के बारे में पता लगाकर उन्हें दूर भगा सकते हैं. देखें वीडियों में...