आज भी लोगों में फैले हैं HIV और एड्स से जुड़े ये मिथ्स, देखें वीडियो
Dec 02, 2022, 12:31 PM IST
HIV Myths: HIV और एड्स को लेकर लोगों में कई मिथक फैले हुए हैं. ऐसे में कई बार लोग एचआईवी संक्रमित लोगों के साथ गलत व्यवहार करने लगते हैं. एचआईवी और एड्स से जुड़े इन मिथ्स पर यकीन बिल्कुल न करें. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि एड्स को लेकर कही जाने वाली बातों में कितना सच है और कितना झूठ. देखें वीडियो.