Skin Care Tips: रात में सोने से पहले कभी ना करें ये काम
Sep 21, 2022, 19:52 PM IST
Skin care tips: चेहरे की ग्लोइंग स्किन पाने के लिए रात के समय भी स्किन की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है. रात की स्किन केयर से अलगी सुबह आपका फेस शानदार निखारकर आता है. निखार के अलावा, कई स्किन समस्याएं भी दूर होती है. जिनके चेहरे पर मुंहासे, झुरियां या काले धब्बे हैं, वो रात में अपनी स्किन का जरूर ख्याल रखें.