चेहरे पर भद्दे लगते हैं चोट के निशान, तो ये हैं हटाने के घरेलू उपाय
Sep 10, 2022, 19:38 PM IST
Old Scars Removing Tips: अक्सर बचपन में खेलते कूदते समय चोट लग ही जाती है. जिससे शरीर पर चोट का निशान रह जाता है. या फिर कई बार जलने, एक्सीडेंट हो जाने से गहरे निशान पड़ जाते हैं. अगर यही पुराने निशान चेहरे पर होते हैं तो परेशानी का कारण बन जाते हैं. इसे हटाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे हैं जिसे आप आपना सकते हैं.