Oral Cancer: जानिए ओरल कैंसर के संकेत और शुरुआती लक्षण
Sep 30, 2022, 19:57 PM IST
Sign of Oral Cancer: कैंसर एक घातक बिमारी है, जिससे हर कोई डरता है. यह कई प्रकार के होते हैं, जिसमें से एक ओरल कैंसर भी है. यह मुंह के किसी भी हिस्से में हो सकता है. ओरल कैंसर चेहरे से लेकर गले तक के पार्ट को अपना शिकार बनाता है.