सेब खाने से पहले जरूर दें इस चीज पर ध्यान, वरना कैंसर तक की आ सकती है नौबत, देखें वीडियो
Aug 14, 2023, 13:21 PM IST
अगर आप रोजाना एक सेब खाते हैं, तो आपको सेब खाने से पहले उस पर चढ़े वैक्स पर ध्यान देना चाहिए. बाजार में मिलने वाले चमकदार सेब पर अक्सर वैक्स की परत चढ़ाई जाती है. इसलिए आप बाजार से सेब खरीदते समय इस तरह उसे चेक कर सकते हैं कि उस पर वैक्स की परत चढ़ी है या नहीं.