Dengue में गिर गए हैं प्लेटलेट्स तो घर में ही बनाएं ये Drinks
Nov 08, 2022, 11:18 AM IST
Dengue Special Drinks: डेंगू के मच्छर को एडीस एजिप्टी या टाइगर मस्किटो के नाम से जाना जाता है. डेंगू का मच्छर दिन में काटता है. जिस इंसान को ये मच्छर काटता है उसके प्लेटलेट्स में गंभीर गिरावट होती है. इसलिए डेंगू में गिरते हुए प्लेटलेट्स को कंट्रोल करने के लिए घर में बनाएं ये स्पेशल ड्रिंक्स. इन ड्रिंक को पीने से आपको कुछ ही दिनों में फायदा नजर आएगा. देखें वीडियो.