PCOD से पीड़ित होती हैं 33 प्रतिशत महिलाएं, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी!
ददन विश्वकर्मा Thu, 19 Jan 2023-1:56 pm,
पॉलीसिस्टिक ओवेरियन डिजीज (PCOD) महिलाओं और कम उम्र की लड़कियों को होने वाली सामान्य समस्याओं में से एक है. यह बीमारी पीसीओडी हार्मोन असंतुलन के कारण होती है. पीसीओडी से पीड़ित महिलाओं के शरीर में एण्ड्रोजन (पुरुषों का हार्मोन) का लेवन बढ़ जाता है और ओवरी में सिस्ट बनने लगते हैं. इसके कारण महिलाएं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे- पीरियड्स का वक्त पर ना आना, चहरे पर मुहासे, पेट दर्द और वजन बढ़ना. इस विषय पर हमने गायनोलॉजिस्ट डॉ. श्वेता सिंह से बात की. आइए पॉलीसिस्टिक ओवेरियन डिजीज के बारे में कुछ बाते जानते हैं.