सुबह-सुबह करें ये योगासन, कभी नहीं बनेंगे `गंजे अंकल`
Jan 11, 2022, 13:03 PM IST
बाल उड़ने और गंजे होने के पीछे सिर की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन का कम होना वजह हो सकती है. जिसके कारण छोटे बच्चे आपको गंजे अंकल के रूप में याद रख सकते हैं. लेकिन, रोजाना कुछ योगासनों को करने से सिर में रक्त प्रवाह तेज किया जा सकता है और गंजे होने से बचा जा सकता है. आइए, हेयर लॉस रोकने के वाले इन योगासनों के बारे में जानते हैं.