पीरियड में रैशेज से रहती हैं परेशान, तो ये उपचार देंगे इंस्टेंट रिलीफ
Sep 03, 2022, 17:43 PM IST
Remedy For Period Rashes: महिलाओं को पीरियड्स में पांच दिन कई तरह की दिक्कतें होती हैं. उस दौरान महिलाएं और लड़कियां गंदा और असुविधाजनक महसूस करती हैं. ऐसे में उन्हें रैशेज की समस्या भी हो जाती है. इसके लिए घर में ही कई उपाय हैं जिससे पीरियड में रैशेज से राहत मिलेगी.