Ready to Eat Junk Food की अब नहीं चलेगी मनमानी, FSSAI ला रही ये Guideline

Thu, 08 Jun 2023-8:48 am,

भारत में Ready to Eat Food का चलन ऐसा है की चाहें बच्चे हो, युवा हों, बड़े हों या फिर बुजुर्ग हों.. सभी की पहली पसंद बाहर बाजार में मिलने वाला Ready to Eat Food बन चुका है? लेकिन इसमें सबसे बड़ी समस्या यह है की बाजार में मिलने वाले Ready to Eat Food जैसे Sandwich, Burger, Cream Roll पर कभी भी यह नहीं लिखा होता है की इसे कब बनाया गया? यह कब खराब होगा? हां आप दुकानदार से पूछते होंगे तो वो तो यही जवाब देता होगा की साहब आज ही बना था। अभी बना था। जिस पर भरोसा करने के अलावा आपके पास और कोई चारा नहीं बचता होगा। लेकिन अब स्थिति बदलने वाली है

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link