पुरुषों का स्किन केयर कैसा हो? ये बातें भूल ना जाना...
Jul 27, 2022, 20:14 PM IST
त्वचा चाहे महिला की हो या पुरुष की, वो हेल्दी होनी चाहिए. त्वचा को स्वस्थ बनाने के लिए सही स्किन केयर रुटीन फॉलो करना चाहिए. जिसमें आपकी स्किन के हिसाब से देखभाल की जा रही हो. पुरुषों के स्किन केयर में कुछ चीजें होनी जरूरी है. जिनके बारे में इस वीडियो में बताया जा रहा है. आइए जानते हैं कि पुरुषों का स्किन केयर कैसा होना चाहिए.