सर्दी में नहाने से बचने का मस्त तरीका, बस अपना लें ये 1 उपाय
Dec 17, 2021, 10:50 AM IST
सर्दी में नहाना बहुत भारी काम है. ठंड में नहाने से कई लोगों की जान अटक जाती है. लेकिन बिना नहाए शरीर से बदबू आने लगती है और आप शर्मिंदा हो सकते हैं. लेकिन कुछ उपाय अपनाने से शरीर से पसीने की दुर्गंध आना बंद हो जाएगी और किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आप नहाए नहीं है. बस इन उपायों को अंडरआर्म्स साफ करके अपनाएं.