क्या होगा, अगर हम हमेशा खुशहाल लोगों के साथ रहें?
Sep 22, 2021, 15:14 PM IST
आपने सुना ही होगा कि संगत अपना रंग जरूर दिखाती है. इसलिए खुशहाल लोगों के साथ रहने से आपको फायदा पहुंचता है. क्योंकि, एक कहावत है कि खुशी बांटने से बढ़ती है और गम बांंटने से घटता है. इसलिए जो लोग खुशहाल होते हैं, वो अपने आसपास भी खुशियां ही बांटते हैं. हम उनसे कई बातें सीखते हैं.