चेहरे पर लगा लें गेहूं का आटा, मिलेंगे महंगे पाउडर से ज्यादा फायदे
Wed, 22 Jun 2022-4:49 pm,
भारत में शायद ही कोई गेहूं के आटे की रोटी नहीं खाता होगा. लेकिन इस अनाज का आटा आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद हो सकता है, ये बात किसी को नहीं पता होगी. चेहरे पर गेहूं का आटा लगाने से सांवलापन दूर किया जा सकता है. गेहूं के आटे से आपको इतने फायदे मिल सकते हैं, जितना एक महंगा पाउडर भी नहीं दे पाएगा. वहीं, त्वचा पर इसका कोई साइड इफेक्ट होने का खतरा ना के बराबर होता है. आइए जानते हैं कि फेस पर गेहूं के आटे का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है और इसके फायदे क्या हैं.