हेयर ग्रोथ बढ़ाने के लिए सुबह 2-2 मिनट करें ये योगासन, देखें ये Yoga Video
Jun 21, 2022, 08:14 AM IST
Yoga Day 2022 Yoga asanas for hair growth: आजकल बालों की समस्या काफी बढ़ गई है, जिसके कारण अधिकतर लोगों को हेयर फॉल या कमजोर बालों की समस्या होने लगती है. योगा शरीर की सभी समस्याओं का इलाज करने में मदद करती है. इसलिए योगासनों की मदद से हेयर फॉल को रोककर हेयर ग्रोथ बढ़ाई जा सकती है. इस इंटरनेशनल योगा डे 2022 पर हम आपके लिए Youngasana Series लेकर आए हैं, जिसमें हेयर ग्रोथ बढ़ाने वाले योगासनों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं.