Walnut Fig Benefits: अंजीर-अखरोट का एक साथ इस वक्त करें सेवन, दूर भाग जाएंगी बीमारियां, बढ़ेगी ताकत
Walnut Fig Benefits: हर दिन अंजीर और अखरोट के सेवन से शरीर को कई लाभ मिलते हैं. ये मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. जानिए अखरोट और अंजीर के सेवन का तरीका और फायदे.
Walnut Fig Benefits: आज हम आपके लिए अंजीर और अखरोट के फायदे लेकर आए हैं. इन दोनों को मिलाकर खाने से हार्ट समस्याओं, वजन कम करने, एनीमिया और पाचन तंत्र की समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है. आप कई तरीके से अंजीर और अखरोट का सेवन कर सकते हैं. ये स्किन और बालों की सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं, इससे आपके बाल मजबूत और शाइनी होते हैं.
अंजीर और अखरोट में पाए जाने वाले पोषक तत्व
अंजीर और अखरोट पोषक तत्वों से भरपूर हैं. अंजीर और अखरोट में मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड, कैल्शियम, आयरन, विटामिन और फाइबर पाए जाते हैं. ये सभी एक हेल्दी शरीर के लिए जरूरी माने जाते हैं, ये सभी तत्व बीमारियों से लड़ने की क्षमता का भी विकास करते हैं.
अंजीर और अखरोट खाने के फायदे
1. हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद
अंजीर और अखरोट आपके हार्ट के लिए बेहद फायदेमंद हैं. इनमें मोनोअनसैचुरेटेड, पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड और पोटैशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो आपके हार्ट हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. यह कोरोनरी हृदय रोग, स्ट्रोक और दिल के दौरे के खतरे को कम कर सकता है.
2. बालों के लिए फायदेमंद
अंजीर और अखरोट के सेवन से बालों का सही तरीके से विकास होता है. जिन लोगों के बाल टूटते हैं, उन्हें इन चीजों का सेवन करना चाहिए. इनके सेवन से स्कैल्प पर जरूरी तेल की मात्रा भी बनी रहती है और बाल शाइनी नजर आते हैं.
3. पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में फायदेमंद
अंजीर और अखरोट के सेवन से अपच, गैस और कब्ज की समस्या में काफी आराम मिलता है. यह फाइबर से भरपूर होते हैं, जो आपको कई बीमारियों से भी बचा सकते हैं.
4. वजन कंट्रोल रखने में मददगार
अंजीर और अखरोट में मौजूद फाइबर न केवल पाचन तंत्र बल्कि आपके वजन को नियंत्रित रखने में भी मदद करता है. यह आपके वजन को अधिक बढ़ने नहीं देता है और शरीर में गुड फैट का स्तर बना रहता है.
5. स्किन के लिए फायदेमंद अखरोट और अंजीर
अंजीर और अखरोट के सेवन से स्किन ग्लो करती है. इसमें मौजूद प्रोटीन और विटामिन की मदद से आपकी स्किन हेल्दी बनी रहती है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आपकी स्किन रूखी बनी रहती है तो इनका सेवन जरूर करें.
इस तरह करें अखरोट और अंजीर का सेवन
आप इन दोनों चीजों को रात में भिगोकर सुबह एक साथ कर सकते हैं.
इन दोनों को आप दिन या फिर शाम के समय भी दूध के साथ ले सकते हैं.
शहद के साथ भी अंजीर और अखरोट का सेवन किया जा सकता है.
Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
WATCH LIVE TV