World Mental Health Day 2021: ये हैं भारत के पांच बड़े मनोचिकित्सक, जानिए इनके बारे में सबकुछ
World Mental Health Day 2021: इस खबर में हम आपके लिए भारत के पांच बड़े मनोचिकित्सकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं....
World Mental Health Day 2021: मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि चिंता हमें तनाव देती है और अगर ये तनाव लंबे समय तक बना रहे, तो ये डिप्रेशन यानी अवसाद में तब्दील हो सकता है. ऐसे में मेंटल हेल्थ (Mental Health) यानी मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता (Awareness) बहुत ज्यादा जरूरी हो जाती है. यही वजह है कि मानसिक दिक्कतों को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के मकसद से 10 अक्टूबर को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे मनाया जाता है.
बदलते वक्त के साथ इंसान की जिंदगी में तनाव बढ़ रहा है. खासकर तकनीक के इस्तेमाल ने तनाव का स्तर कई गुना बढ़ा दिया है. बड़ी संख्या में लोग डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं. ऐसे में आज के समाज में मनोचिकित्सकों की आवश्यकता भी बढ़ रही है. आप एक सही परामर्श के साथ मानसिक बीमारियों से न सिर्फ लड़ सकते हैं, बल्कि उनसे हमेशा के लिए छुटकारा भी पा सकते हैं. आज वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के अवसर पर हम आपको देश के प्रसिद्ध पांच मनोचिकित्सकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपने फील्ड में महारथ हासिल है. तो आइए जानते हैं....
ये हैं भारत के पांच बड़े मनोचिकित्सक (These are the top five psychiatrists of India)
1. डॉ. परमानंद कुल्हारा (Dr. Parmanand Kulhara (Psychiatrist) ( Punjab )
Address: Fortis Hospital Mohali, Sector 62, Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab 16006
शिक्षा- एमबीबीएस, एमडी (मनोचिकित्सा)
डॉक्टर परमानंद कुल्हारा जाने माने मनोचिकित्सक हैं. उन्हें कुल मिलाकर 49 सालों का अनुभव है. वह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में प्रैक्टिस करते हैं. डॉ. कुल्हारा ने 1968 में राजकीय मेडिकल कॉलेज, जबलपुर, मध्य प्रदेश से स्नातक की उपाधि प्राप्त की. इसके बाद वह नेहरू अस्पताल, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में मेडिसिन में हाउस फिजिशियन के रूप में शामिल हुए. फिर उन्होंने मनोचिकित्सा विभाग, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में 3 साल का रेजीडेंसी प्रशिक्षण किया. इसके बाद 1974 में उन्होंने रॉयल कॉलेज ऑफ साइकियाट्रिस्ट, लंदन, यूके की सदस्यता प्राप्त की.
2. डॉ. ब्रह्म कपूर (Dr. Brahm Kapur (Psychiatrist) ( Bengaluru )
Address: Vikram Hospital, Anne’s College, No.71/1, Millers Road, Opp. St, Bengaluru, Karnataka 560052
शिक्षा: एमबीबीएस, एमडी (मनोरोग)
डॉ ब्रह्म कपूर बैंगलोर में सर्वश्रेष्ठ मनोचिकित्सक में से एक हैं, इस क्षेत्र में उन्हें 46 सालों का अनुभव है. 46 वर्षों से अधिक समय तक इस विभाग का हिस्सा रहने के बाद, डॉ ब्रह्म कपूर को पूरे भारत में कई प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने का अवसर मिला है. डॉ. ब्रह्म कपूर ने विक्टोरिया जुबली अस्पताल, अमृतसर और कानपुर में एयरफोर्स अस्पताल में एक प्रशिक्षु के रूप में भी काम किया है. डॉ ब्रह्म कपूर चिंता विकार, अवसाद विकार, मूड विकार, तनाव विकार, नींद विकार, मादक पदार्थों की लत, मादक द्रव्यों के सेवन, और अन्य मनोरोग विकार जैसे निम्नलिखित विकारों के लिए प्रभावी उपचार और मनोरोग परामर्श प्रदान करने में विशिष्ट है.
3. डॉ मदन मोहन भोजक (Dr. Madan Mohan Bhojak (Psychiatrist), MBBS, M.D. (Psychiatry)
Address: Manipal Hospital, Jaipur, Main, Sikar Rd, Sector 5, Vidyadhar Nagar, Jaipur, Rajasthan 302013
डॉ मदन मोहन भोजक एक जाने माने मनोचिकित्सक हैं. वह र्तमान में जयपुर में मौजूद एसके सोनी अस्पताल के मनोचिकित्सा विभाग के निदेशक हैं. डॉ भोजक पिछले 45 वर्षों से मनश्चिकित्सा का अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है. उन्हें इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट साइकियाट्री के राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड में नामांकित किया गया था. डॉ मदन मोहन भोजक इंडियन साइकियाट्री सोसाइटी, इंडियन एसोसिएशन ऑफ जेरियाट्रिक मेंटल हेल्थ, इंडियन एसोसिएशन ऑफ सोशल साइकियाट्री, इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट साइकियाट्री, इंडियन एसोसिएशन ऑफ क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जयपुर के सदस्य हैं.
4. डॉ. सविता मल्होत्रा (Dr. Savita Malhotra (Psychiatrist), MBBS, M.D. (Psychiatry)
Address: Fortis Hospital Mohali, Sector 62, Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab 160062
शिक्षा- MBBS, M.D. (Psychiatry)
डॉ. सविता मल्होत्रा एक जानी मानी मनोचिकित्सक हैं. उन्हें इस क्षेत्र में 43 वर्षों का अनुभव है. डॉ सविता मल्होत्रा मोहाली के फेज 8 में मौजूद फोर्टिस अस्पताल में अभ्यास करती हैं. उन्होंने 1974 में एसपी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और 1976 में पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़, भारत से एमडी (मनोचिकित्सा) पूरा किया था. उन्होंने दशकों से पीजीआई में बड़ी संख्या में मनोरोग रोगियों का उपचार किया है वह मनोचिकित्सा में एमडी, पीएचडी और बाल और किशोर मनश्चिकित्सा में डीएम के छात्रों की शिक्षिका रही हैं. यह व्यक्तित्व विकार उपचार, अवसाद परामर्श, शोक परामर्श, वयस्क परामर्श और जुनूनी बाध्यकारी विकार (ओसीडी) का इलाज करती हैं.
5. डॉ समीर पारिख (Dr. Samir Parikh (Psychiatrist)
Address: Fortis Flt Lt Rajan Dhall Hospital, Aruna Asaf Ali Marg, Pocket 1, Sector B, Vasant Kunj, New Delhi, Delhi 11007
शिक्षा- MBBS, DPM (Psychiatry), M.D. (Psychiatry)
डॉ समीर पारिख दिल्ली के जाने माने मनोचिकित्सक हैं. उन्हें इस क्षेत्र में 21 सालों से ज्यादा का अनुभव है. वह व्यवहार विज्ञान विभाग, फोर्टिस हेल्थकेयर के निदेशक हैं. डॉ. समीर पारिख एक बहुत प्रसिद्ध वक्ता हैं और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर वक्ता रहे हैं. उन्होंने देश में मानसिक स्वास्थ्य की छवि को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें: ये सेलेब्स भी हो चुके हैं depression का शिकार, एक्सपर्ट्स से जानिए आखिर क्यों ग्लैमर वर्ल्ड पर हावी है डिप्रेशन?