नई दिल्ली: अगर आप गोरा होना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है. क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं एक घरेलू उपाय, जिसे अपनाकर आप काफी हद तक अपने रंग को निखार सकते हैं. यह उपाय आलू से जुड़ा हुआ है. आलू जिस तरह सब्जी का स्वाद बढ़ाता है, ठीक इसी तरह आपकी त्वचा की रंगत भी निखारता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यदि आपकी त्वचा पर किसी भी तरह के निशान, दाग-धब्बे और लाइन्स हैं तो अपनी त्वचा पर उबले आलू से तैयार होने वाले फेस पैक को अपनाएं. इस खबर में हम आपके लिए स्किन की तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए आलू के इस्तेमाल का तरीका बता रहे हैं. 


इन तरीकों से करें आलू का इस्तेमाल


उबले आलू का फेस पैक
अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां हैं, टैनिंग है या स्किन का कलर सांवला है, तो उबले आलू का फेस पैक आपके लिए बहुत काम का है. 


  1. इसके लिए एक उबले आलू का छीलकर उसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच मलाई मिक्स करें. इसके बाद इस फेस पैक को करीब 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. 

  2. सूखने के बाद चेहरे को धो लें. 

  3. इस पैक को कम से कम सप्ताह में दो दिन लगाएं. 

  4. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इस पैक में बेसन को मिक्स कर लें.


मुहासे दूर करने के लिए ऐसे करें उपयोग
अगर आपके चेहरे पर मुंहासे की समस्या है तो आपको उबले आलू को अच्छी तरह से पीसकर उसमें शहद को मिक्स करके फेस पैक की तरह चेहरे पर इस्तेमाल करना चाहिए. इसे भी सप्ताह में दो बार ट्राई कर सकते हैं. काफी अच्छे परिणाम मिलते हैं.


दाग धब्बे हटाने के लिए ऐसे करें उपयोग


  1. चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए आलू और हल्‍दी के फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

  2. इसके लिए आधे आलू को कद्दूकस करके इसमें चुटकीभर हल्‍दी मिलाएं.

  3. इसे पैक को गर्दन से लेकर चेहरे तक लगाएं.

  4. आधे घंटे के लिए लगा ही छोड़ दें. 

  5. इसके बाद चेहरा सामान्य पानी से साफ कर लें. 

  6. इस पैक के रोजाना इस्तेमाल से चेहरे का रंग भी साफ होता है.


डार्क सर्कल दूर करने के लिए ऐसे करें उपयोग


अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हैं तो कच्चे आलू के गोल स्लाइस को अपनी आंखों पर रखें. इसके अलावा आप आलू के रस को भी आंखों के आसपास लगा सकती हैं. 
इससे डार्क सर्कल दूर होने के साथ आंखों के आसपास की सूजन भी कम होती है.


ये भी पढ़ें; World No Tobacco Day 2021 : ये पांच चीजें छुड़ा सकती हैं तंबाकू और सिगरेट की लत! क्लिक कर जानें


डिसक्लेमर-लेख में दी गई ये सलाह केवल आपको सामान्य जानकारी प्रदान करने के लिए है. इस पर अमल करने से पहले आप डॉक्टर या फिर विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.