नई दिल्ली: पिछले कुछ दशकों से आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए बड़ी समस्या बन चुका है. 14 साल पहले आज ही के दिन 11 जुलाई को मुंबई में सीरियल ब्लास्ट हुए थे. लोकल ट्रेनों में एक के बाद एक बम धमाके हुए जिससे मुंबई समेत पूरा देश दहल गया था. इस सीरियल ब्लास्ट में 187 लोग मारे गए और लगभग 700 लोग घायल हो गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतिहास में आज के दिन हुई दूसरी बड़ी घटनाओं की बात करें तो आज 11 जुलाई के दिन को साल 1989 में 'विश्व जनसंख्या दिवस' के रूप में मनाने की शुरुआत हुई क्योंकि 11 जुलाई को ही विश्व की जनसंख्या पांच अरब के पार हो गई थी. आज के दिन की दूसरी बड़ी घटनाएं-


1889: किसी फुटबॉल टूर्नामेंट में खेलने वाली पहली भारतीय टीम सोवा बाजार क्लब बनी.


1921: मंगोलिया ने चीन से अपनी आजादी छीन ली.


1930: डॉन ब्रेडमैन ने लीड्स के मैदान पर एक दिन में 309 रन बनाए. ये मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था.


ये भी पढ़ें- देश में कोरोना वैक्सीन कब आएगी? मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार ने दिया ये बयान


1948: इजराइल की राजधानी येरूशलम पर पहली बार हवाई हमला हुआ.


1973: ब्राजील का बोइंग विमान पेरिस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 122 लोगों की मौत हो गई थी.


1995: युद्ध के बाद वियतनाम और अमेरिका के बीच कूटनीतिक रिश्ते की शुरुआत हुई.


2006: मुंबई की लोकल ट्रेनों में सीरियल ब्लास्ट हुए.