Teeneger Death In Madrassa: केरल (Kerala) के बलरामपुरम (Balrampuram) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां के एक मदरसे में 17 साल की नाबालिग छात्रा फांसी पर लटकी मिली है. इसका आरोप मदरसे के एक टीचर पर लगा है. मृत छात्रा की मां ने बताया कि बेटी ने उन्हें मदरसे में हो रहे टॉर्चर के बारे में आगाह किया था. वह अपने घर वापस लौटना चाहती थी. बेटी को मदरसे से वापस घर लाने जब मां वहां पहुंची तो पहले तो उन्हें करीब 2 घंटे तक अंदर जाने नहीं दिया और बाद में खबर आई कि बेटी ने फांसी लगा ली है. इसके बाद आननफानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनसे मृत घोषित कर दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मदरसे में फांसी पर लटकी मिली बेटी


बता दें कि बलरामपुरम के मदरसे में नाबालिग छात्रा के खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने मृतका की मां की शिकायत के आधार पर धारा 174 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक नाबालिग छात्रा बलरामपुरम के पास एक मदरसे छात्रावास में रहती थी. बलरामपुरम पुलिस के मुताबिक, शनिवार दोपहर नाबालिग ने अपनी मां को फोन किया और घर वापस ले जाने को कहा. शाम करीब साढ़े चार बजे उसकी मां मदरसा पहुंची थीं. तब उनसे अनुमति लेने को कहा गया था. फिर करीब 6.30 बजे उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी ने लाइब्रेरी के अंदर फांसी के फंदे पर लटकी मिली है. इसके बाद मां अपनी बेटी को एक निजी अस्पताल में ले गई. जहां करीब 7 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया.


नाबालिग छात्रा ने लगाया था ये आरोप


वहीं, नाबालिग छात्रा के परिजन ने बताया कि वह रमजान में भी घर आई थी. उसने अपनी मां को बताया था कि मदरसे में एक नया टीचर आया है और उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता है. फिर बीते 2 मई को वह घर से वापस मदरसा आई थी. इसके बाद उसने दोबारा अपनी मां से इस बारे में शिकायत की थी. जब मदरसा प्रशासन को इस बारे में सूचना दी गई थो मदरसे के टीचर ने कहा कि हमारे होते हुए ये सब वह अपनी मां को क्यों बता रही थी.


बेटी ने मौत को क्यों लगा लिया गले?


उन्होंने दावा किया कि इस मदरसे में करीब 135 स्टूडेंट पढ़ते हैं. शुरुआती जानकारी है कि नाबालिग छात्रा को फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया. हमें समझ नहीं आ रहा है कि वो खुदकुशी क्यों करेगी. उसकी ऐसी क्या मजबूरी थी. हम सिर्फ ये जानना चाहते हैं कि उसकी मौत के पीछे क्या कारण था.


जरूरी खबरें


कर्नाटक में कांग्रेस का 'नाटक' आज हो सकता है खत्म, मुख्यमंत्री के नाम पर लगेगी मुहर
यह हैं देश के सबसे पढ़े-लिखे इंसान, हासिल की हैं 20 डिग्रियां, बना चुके कई रिकॉर्ड