मुंबई: 12 मार्च 1993 को मुंबई बम धमाकों (1993 Mumbai Blast) की आज 28वीं बरसी है. साल 1993, तारीख 12 मार्च, दिन शुक्रवार, मुंबई के अतीत का वो बदनुमा दाग है, जिसे शायद ही कभी मिटाया जा सके. 28 साल पहले आज ही के दिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सिलसिलेवार तरीके से एक दो नहीं, बल्कि 12 सीरियल बम धमाके को आतंकवादियों ने अंजाम दिया था. इस बम धमाके में 250 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी और 800 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. आज हम आपको ऐसे दो जांबाजों की कहानी बताने जा रहे है, जिनकी जिंदगी 1993 बम धमाके से जुड़ी हुई है.


मेजर वसंत जाधव ने नहीं की जान की परवाह


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

75 साल के रिटायर्ड मेजर वसंत जाधव ने अपनी जान की परवाह किए बिना हजारों लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई थी. मेजर वसंत जाधव ने 12 मार्च 1993 के दिन प्रशासन के एक अनुरोध पर, बिना अपनी जान की परवाह किए देशहित के काम मे लग गए. धमाके वाले दिन मेजर वसंत जाधव की ड्यूटी मुंबई एयरपोर्ट पर लगाई गई थी. प्रशासन की तरफ से मेजर को यह जिम्मेदारी दी गई कि वो बॉम्बे बम स्क्वायड टीम का नेतृत्व करें और एक्सप्लोसिव मटेरियल की पहचान करें. बम स्क्वायड टीम का नेतृत्व करते मेजर जाधव ने कई ऐसे हैंड ग्रेनेड ढूंढ़ निकाला, जिससे कि हजारों लोगो की जान बचाई गई.


मेजर जाधव की जिम्मेदारी यहीं नहीं खत्म हुई, बल्कि हमले के 2 दिन बाद यानी कि 14 मार्च 1993 को उनके पास एक फोन आता है. फोन पर उनसे कहा जाता है कि दादर स्टेशन के बाहर एक लावारिस स्कूटी मिली है. पुलिस को लग रहा है इसमें कुछ विस्पोटक पदार्थ है. इसीलिए वो जल्द से जल्द दादर स्टेशन पहुंचे. मेजर जाधव ने दादर स्टेशन पहुंचकर पाया कि लावारिस स्कूटर में एक-दो नही, बल्कि 12 किलो आरडीएक्स रखा हुआ है, जिसे अगर समय रहते हुए नहीं निकाला गया तो हजारों लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती हैं.


3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मेजर जाधव में उस पूरे 12 किलो आरडीएक्स को डिफ्यूज कर दिया. मेजर जाधव के इस शौर्य भरे काम को देखते हुए, उस वक्त के तत्कालीन मुख्यमंत्री शरद पवार में जाधव को बधाई दी थी. उनके ग्रुप के सभी मेंबर को आगे चलकर किसी ना किसी तरह सम्मानित किया गया. मेजर को एक तरफ जहां अपने ग्रुप के सभी मेंबर के सम्मानित होने पर गर्व है, वहीं दूसरी तरफ उनको यह भी लगता है कि सरकार से कहीं ना कहीं उनको उस तरह का सम्मान नहीं मिला, जिसके वो हकदार हुआ करते थे.


28 साल से धमाके का दर्ज झेल रहे हैं कीर्ति अजमेरा


कीर्ति अजमेरा सैकड़ों लोगों में एक ऐसे शख्स हैं, जो 28 साल पहले हुए इस सीरियल बम ब्लास्ट का शिकार हो गए थे. लगभग तीन दशक से लगातार कष्ट की जिंदगी जीने वाले इस बहादुर आदमी ने अपने इलाज में अब तब करीबन 60 लाख रुपये खर्च कर डाले हैं, लेकिन उन्हें अब तक सरकार की तरफ से किसी भी तरीके की सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई है. धमाके वाले दिन अजमेरा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सामने खड़े थे, जहां धमाका हुआ. बम धमाके से अजमेरा का शरीर कांच के टुकड़ों से छलनी हो गया था. गंभीर से रूप से घायल अजमेरा अब तक 60 से ज्यादा बार अपना ऑपरेशन करा चुके हैं, जिसमें करीबन अब तक 60 लाख से ज्यादा का खर्च आया है. 


उस काले दिन को याद करते हुए अजमेरा ने Zee News से कहा कि, 'मैं मानता हूं कि सरकार उस मुआवजे को देने में पूरी तरह नाकाम रही, जो मुझे मिलना चाहिए था.' उस दर्दनाक हादसे को याद करते हुए उन्होंने बताया, '12 मार्च, 1993 को मैं बंबई स्टॉक एक्सचेंज में काम कर रहा था, जहां मैं मौत से बचने में कामयाब रहा. बंबई स्टॉक एक्सचेंज के परिसर में प्रवेश करने से पहले ही धमाका हो गया. हालांकि धमाके के बाद मैं बेहोश हो गया था.' उन्होंने कहा, 'जब मैं होश में आया तो चारों तरफ बिखरे खून दिखाई दिए और सड़क पर कई क्षत-विक्षत शरीर के टुकड़े पड़े थे.'


उस हादसे को याद करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'मुझे एक टैक्सी से जीटी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वे मुझे भर्ती नहीं कर सके, क्योंकि वहां पर कोई बेड ही खाली नहीं था. अस्पताल दो बम धमाकों के बीच में स्थित था. धमाके में घायल हुए एक शख्स की मौत के बाद मुझे बेड मिला. मैं भाग्यशाली था कि मुझे जल्दी से अस्पताल पहुंचाया गया और मुझे एक खाली बेड मिल गया. अजमेरा बताते हैं कि पिछले तीन दशक से में अपने साथ-साथ उन तमाम ब्लास्ट विक्टिम के लिए सरकार से  मुआवजे की मांग करते आ रहा हूं, लेकिन, मेरी इस अपील का सरकारी तंत्र पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है.


अजमेरा का कहना है कि, 'मुझे अब पैसे की जरूरत नहीं है, लेकिन मैं देखना चाहता हूं कि सरकार मुझे मेरी मुआवजा राशि कब तक देती है. सवाल यह नहीं है कि मैं अमीर हूं या गरीब. यह सरकार के लिए शर्मनाक है. देश में ऐसे बहुत से पीड़ित हैं जो मेरी तरह ऐसे हादसों के शिकार हुए और वे अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे मेरे परिवार और दोस्तों का पर्याप्त सहयोग मिला. मैंने इलाज के दौरान आने वाले खर्च को वहन कर लिया.'