नई दिल्ली : देश में प्राइवेट ट्रेन (Private Trains) चलाने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने दूसरी प्री-बिड कॉन्फ्रेंस (Pre Bid Conference) की. 12 क्लस्टर में प्राइवेट ट्रेनों को चलाने के लिए की गई प्री-बिड में IRCTC समेत 23 कंपनियों ने भाग लिया. इससे पहले हुई बैठक में रेलवे को अच्छा रिस्‍पॉन्‍स मिला था. पहली प्री बिड मीटिंग में PSU से लेकर ग्लोबल फर्म तक शामिल हुई थीं. इतना ही नहीं पहली प्री बिड मीटिंग में GMR, IRCTC, Bombardier, Vedanta समेत 16 कंपनियों ने भाग लिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे द्वारा प्राइवेट ट्रेनों को चलाने को लेकर बुलाई गई प्री-बिड मीटिंग में कुल 23 कंपनियां शामिल हुई. इनमें IRCTC Limited, BEML,  Medha, स्टरलाइट पावर (Sterlite Power), भारत फोर्ज (Bharat Forge), GMR Infrastructure Ltd, I-Board India Pvt Ltd, सिमंस लिमिटेड आदि शामिल है.


VIDEO



ये भी पढ़ें: गैस सिलेंडर समय से पहले खत्म हुआ तो नपेगी LPG एजेंसी, यहां करनी होगी शिकायत


सरकार ने उम्मीद जताई है कि प्राइवेट प्लेयर ट्रेन प्रोजेक्ट में लगभग 30,000 करोड़ का निजी निवेश आ सकता है. रेलवे ने 2023 के अप्रैल तक पहली प्राइवेट ट्रेन को पटरी पर दौड़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.रेलवे की योजना है कि 2022-23 में 12 प्राइवेट ट्रेनें चलाई जाए . इसके बाद वर्ष 2023-24 में 45, वर्ष 2025-26 में 50 और इसके अगले वित्त वर्ष में 44 ट्रेनें शुरू करने का लक्ष्य है. इस तरह से वर्ष 2026-27 तक कुल 151 ट्रेनें शुरू की जा सकती है.


दूसरी बैठक में शामिल हुई कंपनिया हैं -


Alstom Transport India Limited (Ltd),BEML, Bharat Forge, BHEL, Bombardier Transportation India, CAF India Private Ltd, Gateway Rail, GMR Infrastructure Ltd, Hind Rectifiers Limited, I-Board India Pvt Ltd, IRCTC Limited, ISQ Asia Infrastructure Investments Private Ltd, Jasan Infra Private Ltd, JKB Infrastructure Private Ltd, L&T Infrastructure Development Projects Ltd, Medha, Megha Engineering and Infrastructures Ltd, National Investment and Infrastructure Fund Limited, PSGG Technologies Pvt Ltd, RK Associates & Hoteliers Private Ltd, Siemens Limited, Sterlite Power and Titagarh Wagons Limited