28 January Weather Report: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में फिलहाल अगले हफ्ते तक धुंध की हल्की चादर देखने को मिलेगी. इसके साथ-साथ आने वाले दो दिनों में ही न्यूनतम पारे में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. एक्यूआई के कम होने की वजह से फिलहाल दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में लोग राहत की सांस लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम पारा और ऊपर बढ़ेगा और लोगों को हल्की गर्मी का एहसास शुरू हो जाएगा.


जारी रहेगा हल्का कोहरा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IMD के मुताबिक दिन के समय तेज धूप लोगों को गर्मी का एहसास पहले ही करा रही है. मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक 28 जनवरी को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किए जाने का अनुमान है और हल्की धुंध एनसीआर के लोगों को देखने को मिलेगी. इसके बाद 29 जनवरी से न्यूनतम पारा 10 डिग्री और अधिकतम पारा 24 डिग्री पहुंचने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने हल्के कोहरे की आशंका जताई है.


तेजी से बढ़ेगा तापमान


30 जनवरी और 31 जनवरी को न्यूनतम पारा 10 डिग्री और अधिकतम पारा 25 डिग्री तक पहुंच जाएगा. इसके बाद 1 और 2 फरवरी को न्यूनतम पारा 11 डिग्री और अधिकतम पारा 26 डिग्री होने की आशंका जताई गई है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि इन दोनों दिन ही कोहरा देखने को मिल सकता है. फिलहाल मौसम विभाग की तरफ से कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई है. 


दिल्ली NCR के AQI में सुधार


AQI की बात करें तो एनसीआर के लोगों के लिए राहत की बात है कि एक्यूआई में भी काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में एक्यूआई औसतन 250 दर्ज किया गया है और दिल्ली के सभी इलाकों में एक्यूआई 300 से पार नहीं पहुंचा है.


कश्मीर में 29-30 को बारिश


कश्मीर की बात करें तो घाटी के लोगों को सुबह और शाम के समय ज्यादा ठंड का एहसास हो रहा है. कश्मीर के लिए मौसम विभाग ने 29 जनवरी से बारिश की संभावना जाहिर की है. IMD के मुताबिक 29 जनवरी की रात या 30 जनवरी की सुबह के दौरान कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश या हिमपात होने का अनुमान है. 21 दिसंबर से शुरू होने वाला चिल्लई कलां का दौर 30 जनवरी को खत्म होगा. इसके बाद वादी के लोगों को थोड़ी राहत महसूस होगी. 


हिमाचल प्रदेश का मौसम


हिमाचल की बात करें तो धूप खिलने की वजह से वहां भी मौसम में गर्माहट का एहसास होने लगा है. बताया जा रहा है कि शिमला में रविवार की रात को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया. इससे पहले 24 जनवरी 2009 की रात को न्यूनतम पारा 12.7 डिग्री दर्ज हुआ था. अगले दिनों की बात करें तो कयास लगाए जा रहे हैं कि 29 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो जाएगा. जिससे 29 और 30 जनवरी को शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बारिश व बर्फबारी देखने को मिल सकती है.