नई दिल्ली : 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. इस दिन की तैयारी के लिए आर्मी के जवान सर्दी-कोहरे की परवाह किए बिना ही जुटे हुए हैं. आर्मी परेड ग्राउंड पर रिहर्सल करते वक्त हुई दुर्घटना में तीन जवान घायल हो गए हैं. यह हादसा हेलीकॉप्टर से रस्सी से उतरते वक्त हुआ. घायल जवानों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इन दिनों एक तरफ 26 जनवरी की परेड का अभ्यास चल रहा है तो दूसरी तरफ सेना दिवस की तैयारियां. सेना दिवस पर करतव दिखाने के लिए आर्मी के जवान दिन-रात एक करते हुए प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं. गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें आर्मी के ध्रुव हेलीकॉप्टर से एक रस्सी के द्वारा उतरने की प्रैक्टिस की जा रही थी. तभी हेलीकॉप्टर की रस्सी टूट जाती है और रस्सी पर लटक रहे तीन जवान तेजी से जमीन पर गिरते हैं.


हालांकि प्रैक्टिस के वक्त हेलीकॉप्टर और जमीन के बीच ज्यादा दूरी नहीं थी, इसलिए जवानों को मामूली चोटें आईं. जवानों को फौरान सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. यह घटना 9 जनवरी की बताई जा रही है. जांच के दौरान पता चला कि हेलीकॉप्टर में जहां रस्सी बंधी हुई थी, वहीं से रस्सी खुल गई. इस कारण यह हादसा हुआ था. सेना अभी इस मामले में और जांच कर रही है.