नई दिल्ली: देश में दिल्ली समेत कुछेक हिस्सों में कोरोना (corona) के मामले बढ़ने के बावजूद संक्रमण के कुल मामलों में निरंतर कमी आ रही है. लगातार दूसरे दिन देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार से कम रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 48 हजार 268 नए मामले सामने आए. वहीं 551 संक्रमितों की मौत हो गई. इस अवधि के दौरान 59 हजार 45 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए. 


जानकारी के अनुसार देश में इस समय कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 81 लाख 37 हजार हो गई है. इनमें से 74 लाख 32 हजार मरीज कोरोना को परास्त कर ठीक हो चुके हैं. इस समय देश में कोरोना का रिकवरी रेट 91 फीसदी से ऊपर चल रहा है. वहीं मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत बनी हुई है. 


देश में 5,82,649 लोग उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 7.16 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार हो गई थी. 


वहीं ICMR के अनुसार 30 अक्टूबर तक देश में कुल 10 करोड़ 87 लाख 96 हजार 64 लोगों की जांच हो चुकी है. इनमें शुक्रवार को जांचे गए 10 लाख 67 हजार 976 नमूने भी शामिल रहे. 


LIVE TV