जयपुर: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में रविवार को तालाब में नहाते समय 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इस घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं. 


सीएम ने जताया दुख


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम गहलोत ने ट्विटर पर लिखा, ‘चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ के एक तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मृत्यु बेहद हृदयविदारक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी गहरी संवेदनाएं बच्चों के माता-पिता एवं परिजनों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस अत्यंत कठिन समय में सम्बल प्रदान करें.’



8 से 12 की उम्र के थे बच्चे


मामले को विस्तार से समझाते हुए थानाधिकारी हरेन्द्र सौदा ने बताया कि मंगलवाड़ क्षेत्र में रविवार को एक तालाब में आठ से बारह साल की उम्र के 6 बच्चे नहाने गये थे. इसी दौरान अचानक पांव फिसलने से वे गहरे पानी में चले गए जिससे पांच बच्चों की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्चा बाहर आने में सफल हो गया. हालांकि बच्चों को बचाने के लिये कुछ ग्रामीण तालाब में कूदे और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन पांचों बच्चों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.


LIVE TV