पुणे: पुणे जिले के आंबे गांव में 6 साल का बच्चा बोरवेल में फंस गया है. बच्चे का नाम रवि पंडित मिल बताया जा रहा है. बोरवेल 200 फीट गहरा है. बच्चा 10 से 15 फीट पर फंस गया है. आंबे गांव तहसील के थोरांदळे जाधववाडी गांव की यह घटना है. बच्चों के बचाने के लिए NDRF की टीम को बुलाया गया गया है. NDRF की टीम कें 25 जवानों के साथ पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है. ग्रामीणों के मदद सें बोरवेल की खुदाई शुरू की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां बच्चे का परिवार शेगाव-पाथर्डी इलाके में रहने वाला है. इसके माता -पिता सड़क निर्माण के काम के लिए मजदूरीपर आंबेगाव आए थे. इस बच्चे के माता-पिता के मुताबिक बच्चा खेलते-खेलते बोरवेल में गिरा है.


तहसीलदार सुषमा पैकेकर का कहना है कि 200 फूट खोल बोरवेल में 6 साल का लड़का गिरा है. 10 फीट पर फंसा हुआ है. उसकी रोने की आवाज भी आई. उसे बोरवेल में ऑक्सीजन दिया जा रहा है.