AAP accuses LG Vinay Saxena: दिल्ली में मुख्यमंत्री बनाम उप राज्यपाल की जंग अब चरम पर पहुंच चुकी है. आम आदमी पार्टी ने LG पर खादी ग्रामोद्योग कमीशन का अध्यक्ष रहते हुए 1400 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. साथ ही पार्टी की ओर से इस कथित घोटाले की जांच की मांग की गई है. अपनी इस मांग को लेकर को आम आदमी पार्टी के विधायक विधानसभा में धरना दे रहे हैं और यह प्रदर्शन पूरी रात चलने वाला है. आप के सभी विधायक शाम 7 बजे महात्मा गांधी की प्रतिमा पर आकर बैठ गए और उनका कहना है कि वह पूरी रात विधानसभा में बिताएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोटबंदी के दौरान घोटाले का आरोप


पार्टी का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार निष्पक्ष जांच शुरू नहीं करती तब तक ऐसे प्रदर्शन जारी रहेंगे. आम आदमी पार्टी की मांग है कि जब इस मामले की जांच हो तो उस दौरान विनय सक्सेना को दिल्ली उपराज्यपाल के पद से बर्खास्त कर दिया जाए. पार्टी ने आरोप लगाया कि विनय कुमार सक्सेना नोटबंदी के दौरान केवीआईसी के अध्यक्ष थे और अपने काले धन को सफेद करने के लिए उन्होंने केवीआईसी को मशीन में बदल दिया. केवीआईसी में घोटाले से खादी की छवि खराब होती है. महात्मा गांधी और खादी देश में पर्यायवाची हैं और केवीआईसी में घोटाले से खादी की छवि खराब होती है देश में महात्मा गांधी और खादी समानार्थी हैं, यह उनकी छवि पर धब्बा है.


आम आदमी पार्टी ने कहा कि विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान दिल्ली विधानसभा को कई बार स्थगित किया गया. पार्टी विधायक मांग कर रहे हैं कि नोटबंदी के दौरान खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) में अवैध तरीके से काले धन को सफेद करने के मामले की केंद्र सरकार स्वतंत्र जांच कराए. पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने विधानसभा में आरोप लगाया कि सक्सेना ने 2016 में खादी ग्रामोद्योग आयोग का अध्यक्ष रहने के दौरान अपने कर्मचारियों पर 1400 करोड़ रुपये मूल्य के पुराने नोट बदलने के लिए दबाव डाला था. 


उपराज्यपाल की गिरफ्तारी की मांग


विधानसभा की कार्यवाही के दौरान भी उपराज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी की गई और तख्तियां लिए आप विधायक चेयर के करीब तक पहुंच गए जिसके बाद विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला ने विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी. विधायक सक्सेना को दिल्ली के उपराज्यपाल पद से हटाने की मांग कर रहे थे. सत्ताधारी पार्टी आप ने कहा, ‘जब वह केवीआईसी के अध्यक्ष थे तो उन्होंने अपने खजांजी पर दबाव डालकर पुराने नोट बदलवाये. अकेले दिल्ली ब्रांच में, 22 लाख रुपये बदले गए. देश भर में 7000 ऐसी शाखाएं हैं, जिसका मतलब है कि 1400 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था.’


आप विधायकों ने मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जांच की मांग की और उपराज्यपाल सक्सेना के इस्तीफे और गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने उपराज्यपाल 'वीके सक्सेना को गिरफ्तार करो’ जैसे नारे लिखी तख्तियां लेकर विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया. अब यह प्रदर्शन रातभर जारी रखने का ऐलान किया गया है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर