नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले फिर तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. करीब 4 महीने बाद पहली बार करीब 44 हजार कोरोना के नए केस सामने आए हैं. देश के 6 राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले दिख रहे हैं. 


देश में कोरोना के करीब 44 हजार मामले


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health Welfare) के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 43,846 नए मामले सामने आए हैं. बीते 26 नवंबर के बाद एक दिन में कोरोना (Coronavirus) के ये सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 15 लाख 99 हजार हो चुकी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 197 लोगों की मौत भी हुई. इस आंकड़े के साथ ही देश में कोरोना मृतकों की संख्या 1 लाख 59 हजार 755 हो गई है.  


सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख 9 हजार


मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख 9 हजार 87 है. वहीं डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 11 लाख 30 हजार हो चुकी है. हालात की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में फरवरी के मुकाबले मार्च महीने में कोरोना के मामले 5 गुना बढ़ गए हैं. इससे पहले देश में 63 दिन में कोरोना के केस दोगुने हो रहे थे. वहीं अब 12 दिनों में ही केस डबल हो रहे हैं. 


 



ऐसे समझें देश के हालात 


- देश में करीब 115 दिन बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले
- देश में हर 12 दिन में केस दोगुने हो रहे हैं, पहले ये 63 दिन था
- दिल्ली में करीब 3 महीने बाद 800 से अधिक नए मामले
- दिल्ली में कोरोना से संक्रमण दर बढ़कर 1% के पार
- महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, केरल सहित 7 राज्यों में 86% से ज्यादा नए मामले
- एक्टिव केस के मामले बढ़कर 2.80 लाख के पार 
- संक्रमण दर पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़ी
- अब तक 4.2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगी
- 50,000 सरकारी और निजी अस्पतालों में टीकाकरण अभियान


भोपाल, इंदौर, जबलपुर में आज संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown)


- अगले आदेश तक हर रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन लगा
- दवा दुकानें, अस्पताल, पेट्रोल पंप खुलेंगे लेकिन किराना, दूध-सब्जी बंद 
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद, ओला-उबर चलेंगी और निजी वाहन भी चलेंगे
- बीमार को लाने-ले जाने, एयरपोर्ट-स्टेशन आने-जाने की छूट
- उद्योग खुलेंगे, कर्मचारी और मजदूर आईकार्ड दिखाकर जा सकेंगे


VIDEO



ये भी पढ़ें- Coronavirus: Holi से पहले केंद्र ने राज्यों को दिए निर्देश, तेजी से बढ़ते Covid-19 केस पर सरकार अलर्ट


भोपाल में पुलिस-प्रशासन की सख्ती


बढ़ते कोरोना (Coronavirus) मामलों को देखते हुए भोपाल में लगे लॉकडाउन  (Lockdown) में प्रशासन की सख्ती देखने को मिल रही है. जगह जगह चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात हैं. आने जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है. हर आने जाने वाले लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. अनिवार्य सेवाओं से जुड़े लोगों को आने-जाने की अनुमति दी गई है.


LIVE TV